5 Stocks for Next Week: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HDFC Bank समेत इन 5 शेयरों को एक्सपर्ट ने चुना, इस हफ्ते 6.5% तक उछले; जानें नया टारगेट

 5 Stocks for Next Week: बीते हफ्ते बाजार में तेजी लौटी. निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर 2.45 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 17359 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. निचले स्तरों पर फ्रेश खरीदारी की जा रही है. टेक्निकल आधार पर निफ्टी और बैंक निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है. निफ्टी के लिए पहला अवरोध 17500 के स्तर पर दिख रहा है और सपोर्ट 17200 के स्तर पर है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने अगले हफ्ते के लिए 5 स्टॉक्स को चुना है. आइए इन स्टॉक्स के टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को जानते हैं.

HDFC Bank का शेयर 1609 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए अगले हफ्ते का टारगेट 1660 रुपए और स्टॉपलॉस 1574 रुपए का दिया गया है. इस हफ्ते इस शेयर में 3.13 फीसदी की तेजी आई. 1585 के स्तर पर इस शेयर में टेक्निकल ब्रेकआउट मिला है.


JSW Steel का शेयर इस हफ्ते 688 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट 750 रुपए का और स्टॉपलॉस 654 रुपए का दिया गया है.  4 हफ्ते के कंसोलिडेशन के बाद स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. इस हफ्ते इसमें 4.61 फीसदी का उछाल आया. चीन से बेस मेटल की डिमांड में तेजी से सपोर्ट मिल रहा है



ICICI BANK का शेयर 877 रुपए के स्तर पर इस हफ्ते बंद हुआ. अगले हफ्ते का टारगेट 940 रुपए और 835 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. यह शेयर एक महीने के उच्च स्तर पर है. इस हफ्ते स्टॉक में करीब 3 फीसदी की तेजी आई है. टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है.


Bharat Electronics का शेयर इस हफ्ते 97.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले हफ्ते का टारगेट 110 रुपए और 92 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह शेयर 6 हफ्ते के हाई पर है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 6.55 फीसदी की तेजी आई. डिफेंस डील के बाद शेयर में वॉल्यूम बढ़ गया है.


Federal Bank का शेयर 132.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. अगले हफ्ते का टारगेट 150 रुपए का और स्टॉपलॉस 124 रुपए का है. इस हफ्ते इस स्टॉक में 4.30 फीसदी की तेजी आई है. बैंक निफ्टी में तेजी से इसे सपोर्ट मिलेगा. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)



https://www.zeebiz.com/hindi/stock-markets/stocks/photo-gallery-5-stocks-for-next-week-iifl-securities-anuj-gupta-buy-call-bharat-electronics-icici-bank-hdfc-bank-federal-bank-and-jsw-steel-know-targets-123530/federal-bank-123535





टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यासक्रम म्हणजे काय सांगून त्याचे स्वरूप , रचना निकष आणि तत्वे ...

अभ्यासक्रम रचनेची विविध पद्धती स्पष्ट करा.

अभ्यासक्रमाचे स्वरूप