पैसा रखें तैयार! बाजार में मिलेगा कमाई का बढ़िया मौका, आ रहा है नया IPO, SEBI से मिली क्लीन चिट

 IPO Alert: कंपनी ने जनवरी के महीने में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे, जिसे आज यानी 28 मार्च को मंजूरी मिल गई है.

IPO Alert: अगर आप शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए एक अच्छे और बढ़िया मौके की तलाश कर रहे हैं तो बहुत जल्द आपको ये सुनहरा मौका मिलने वाला है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने एक और कंपनी के आईपीओ (IPO) को मंजूरी दे दी है. ये कंपनी जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) है. कंपनी ने जनवरी के महीने में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे, जिसे आज यानी 28 मार्च को मंजूरी मिल गई है. अब बहुत जल्द ये कंपनी शेयर बाजार में खुद को लिस्ट करा सकेगी और निवेशक इसके शेयर को खरीद-बेच सकेंगे. बता दें कि इस IPO के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल के जरिए भी कुछ शेयरों को बेचने का प्लान कर रही है.

https://www.zeebiz.com/hindi/stock-markets/ipo-alert-sebi-approves-jg-chemicals-ipo-here-you-know-more-details-ipo-size-price-band-and-others-122960

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

अभ्यासक्रम म्हणजे काय सांगून त्याचे स्वरूप , रचना निकष आणि तत्वे ...

अभ्यासक्रम रचनेची विविध पद्धती स्पष्ट करा.

अभ्यासक्रमाचे स्वरूप